बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। राजधानी कोलकाता के रीजेंट पार्क थाना इलाके में मां से हुए हल्के पारिवारिक विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है। उसकी पहचान 25 साल के चिरंतन साहा के तौर पर हुई है। वह उक्त थाना क्षेत्र के 22 नंबर साहापाड़ा स्थित पते पर अपनी मां के साथ रहता था। गुरुवार को एसएसडी डिवीजन के उपायुक्त आईपीएस रसीद मुनीर खान ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार देर शाम पारिवारिक झगड़े को लेकर मां के साथ चिरंतन का विवाद हुआ था। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया था। कुछ देर बाद जब उसकी मां उसके कमरे में गई तो देखा कि उसने साड़ी के सहारे खुद को फांसी लगा ली है। सूचना मिलने पर तुरंत स्थानीय लोग एकत्रित हुए और उसे उतारकर एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से ही पुलिस को सूचना दी गई थी। इसके बाद मौके पर पहुंची थाने की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की है।