विजय शंकर
पटना । पटना जिला युवा जद(यू) के अध्यक्ष राहुल खण्डेलवाल द्वारा जिला कमिटी के गठन किया गया है ,जिसमे समाज के सभी वर्गों को भागीदारी दी गई है। रश्मीश कुमार, रवि शंकर सिंह, अरुण शुक्ला समेत 19 उपाध्यक्ष, रंजीत कुमार (पार्षद प्रतिनिधि), शुभम पाठक, दीपक पासवान, अंजली कुमारी, ललन कुमार समेत 28 महासचिव, कौशल पटेल, आनंद शर्मा, चन्दन शर्मा समेत 31 सचिव, चन्दन केशरी, अमित कुमार सिंह एवं लालमणी कुमार को प्रवक्ता मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर युवा जद(यूव) के पटना साहिब लोकसभा प्रभारी चन्दन कुमार, पाटलिपुत्रा लोकसभा प्रभारी नवीन सिंह, जिला मुख्य प्रवक्ता अनिमेष चंद्रा, पटना सदर के अध्यक्ष श्रवण कुमार, दीघा विधानसभा प्रभारी ओम प्रकाश सिंह उपस्थित थे।