धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा-(धनबाद) : तेजी से बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा झारखंड व पश्चिम बंगाल अंतराज्यीय सीमा पर चेकपोस्ट बनाकर झारखंड में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जाँच की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को 167 लोगों की जाँच की गई, जिसमे 12 कोरोना पोसिटिव मरीज मिले। वहीं बुधवार की जांच में मैथन डिबुडीह चेकपोस्ट पर 14 लोग कोरोना पोसिटिव मरीज पाए गये थे। बड़ी संख्या में कोरोना पोसिटिव मरीज मिलने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं जिला एवं स्थानीय प्रशासन भी इसे गंभीरता से लेते हुए जाँच का दायरा बढ़ाते हुए सख्ती बरत रहे है। चिरकुंडा नगर परिषद के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि पहले टेस्टिंग किट की आपूर्ति कम होने के कारण चार पहिया वाहन से आने वाले लोगों की ही जांच की जा रही थी, लेकिन अब झारखंड में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जाँच की जा रही है। वहीं निरंजन ने लोगों से अपील की है कि वह लोग मास्क के उपयोग के साथ साथ सोशल डिस्टनसिंग का भी ख्याल रखे। मौके पर अनि कुणाल बेसरा, ललिता सोरेन, ओंकार कुमार, रुपा कुमारी, बुला रानी सरकार, डॉली मित्रा व अन्य मौजूद थे।