नयी दिल्ली : इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) ने बैंक मेडिकल ऑफिसर के 23 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए चयनित होने पर 1000 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से वेतन मिलेगा। आईडीबीआई बैंक भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद पर नियुक्ति पूरी तरह से कंट्रैक्ट बेस पर होगी। शुरू में यह कंट्रैक्ट तीन साल के लिए होगा जिसे हर साल रिव्यू किया जाएगा। कुल 23 रिक्तियों में 11 पद सामान्य वर्ग के लिए हैँ बाकी में 3 एससी, 1 एसटी, 6 ओबीसी और 2 पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इस भर्ती में आवेदन शुल्क कुछ भी नहीं है। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्त बैंक के विभिन्न जोनों जैसे लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद, नागपुर और भुवनेश्वर में नियुक्ति दी जाएगी। आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व आईडीबीआई बैंक का भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।
आवेदन शुरू होने की तिथि: 12-02-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 24-02-2021
शैक्षिक योग्यता: एमडी/एमबीबीएस (अभ्यर्थी को संबंधित फील्ड में कम से कम 5 साल का अनुभव होना भी आवश्यक है)।
कुल रिक्तियां – 23 पद
वेतनमान : 1000/- रुपए प्रति घंटा (साथ में अन्य भत्ते व सुविधाएं भी मिलेंगी)
चयन प्रक्रिया : बॉयोडेटा से चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।