पैसे नहीं देने पर करते थे मारपीट
गया ब्यूरो
बिहार के गया में बड़ी कार्रवाई हुई है. गया जिले में परिवहन विभाग के डोभी में रहे चेेकपोस्ट पर अवैध वसूली करने के मामले में दो होमगार्ड जवान समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति डोभी चेक पोस्ट पर थी. एसएसपी को एक शिकायत मिली थी, जिसके बाद की गई कार्रवाई में होमगार्ड जवान समेत चार को गिरफ्तार किया गया है.
ट्रक ड्राइवर ने की थी एसएसपी से शिकायत
जानकारी के अनुसार एक ट्रक के ड्राइवर ने गया एसएसपी आशीष भारती से शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि ट्रक चालकों से अवैध वसूली डोभी चेक पोस्ट पर की जा रही है और नहीं देने पर मारपीट की जाती है. इस तरह की शिकायत मिलने के बाद गया एसएसपी ने शेेरघाटी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की और मामले की जांच करने का निर्देश दिया.
इंट्री माफिया, चेकपोस्ट का दो होमगार्ड जवान और कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार
गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस तरह के मामले की शिकायत के बाद एसडीपीओ शेरघाटी के नेतृत्व में डोभी चेक पोस्ट पर छापेमारी की गई. इस दौरान राकेश कुमार नाम के व्यक्ति को पकड़ा गया. यह इंट्री माफिया का काम कर रहा था. इसे गाड़ी साइड कराने का काम दिया गया था. वहीं, चालान नहीं कटवाने के नाम पर पैसा वसूलने तथा पैसे नहीं देने पर मारपीट करता था. इसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में काफी कुछ जानकारियां मिली, जिसके बाद डोभी चेक पोस्ट पर हुई कार्रवाई में दो होमगार्ड जवान बृजेश यादव और शंभू नाथ पांडे को गिरफ्तार किया गया. वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार सुमन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
1.76 लाख की हुई बरामदगी
एसएसपी ने बताया कि डोभी चेक पोस्ट के कंप्यूटर ऑपरेटर के काउंटर रूम से 6270 रुपए की बरामदगी की गई वहीं, चालान के माध्यम से वसूले गए 1 लाख 70 हजार रूपए की भी बरामदगी की गई है. इस तरह मौके से कुल 1.76 लाख कैश और एक चार्जर की बरामदगी की गई है. दो होमगार्ड जवानों की संलिप्तता को लेकर गंभीरता पूर्वक इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.
वाहनों को पास कराए जाने का अरसे से चल रहा है काम
गौरतलब हो, कि डोभी चेक पोस्ट पर अरसे से वाहनों को अवैध तरीके से पास कराए जाने का काम चल रहा है. पूर्व में भी पुलिसकर्मियों की मदद से यह धंधा संचालित हो रहा था, जो आज भी जारी है. यही वजह है कि एक बार फिर से 2 होमगार्ड जवान की गिरफ्तारी की गई है. वहीं डोभी चेक पोस्ट के कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार सुमन भी गिरफ्तार किया गया है. इस तरह इंट्री माफिया राकेश कुमार समेत कुल 4 की गिरफ्तारियां की गई है।