यात्रा का चौथा दिन : दलसिंहसराय में रात्रि विश्राम, खूब हुआ स्वागत

विजय शंकर
दलसिंहसराय (समस्तीपुर) : समाजसेवी विजय कुमार के नेतृत्व में पटना, बिहार से 26 जनवरी को शुरू हुयी भारत पैदल यात्रा बीती रात जन्दाहा, वैशाली में रात्रि विश्राम के बाद चौथे दिन दलसिंहसराय, समस्तीपुर पहुँचा । बीच रास्ते में उनका जगह-जगह स्वागत किया गया और उत्साह के साथ कई लोग उनके काफिले में जुड़ते गए । चौथे दिन पैदल यात्रा करीब 36 किलोमीटर पैदल चलकर रात्रि विश्राम के लिए रुकी । समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि उनकी पैदल यात्रा युवाओं को ताकत दिलाने के लिए शुरू हुयी है जिसे पूरा समर्थन जगह-जगह मिल रहा है ।
समाजसेवी विजय कुमार की भारत पर यात्रा आज सुबह जंदाहा से चलकर दलसिंहसराय, समस्तीपुर पहुंच गया और और दलसिंहसराय में ही रात्रि विश्राम हुआ । दलसिंहसराय में स्थानीय कपड़ा व्यवसाई के यहां भारत यात्रा दल में रात्रि विश्राम किया । कल सुबह भारत पैदल यात्रा शुरू होगी जो समस्तीपुर शर की ओर जाएगी ।


भारत पैदल यात्रा के चौथे दिन भी रास्ते में कई जगह पर दल का स्वागत किया गया । मुर्तजापुर में विक्रम यादव के नेतृत्व में दल का स्वागत किया गया जबकि श्याम धरई में डॉ रंजीत कुमार और परमजीत कुमार के नेतृत्व में दल का स्वागत किया गया । वरुणा पुल के पास दिगंबर यादव और खालिद पुर के पास प्रणव सिंह के नेतृत्व में दल के सदस्यों का स्वागत किया गया । आज पैदल यात्रा करीब 36 किलोमीटर के बाद रात्रि विश्राम के लिए रुकी । रास्ते में अजय कुमार राय समेत कई लोगों ने दल के लोगों का स्वागत किया ।
वरुणा पुल के पास अपने संबोधन में दिगंबर यादव ने कहा कि भारत पैदल यात्रा एक बहुत अच्छा कदम है और हम दिल से समर्थन देते हैं कि यह अभियान सफल हो । लोगों का गांव के लोगों ने भी पूरा समर्थन दिया । इस मौके पर खूब नारेबाजी हुई और लोगों ने दल के लोगों का उत्साहवर्धन किया है । रात्रि विश्राम दलसिंहसराय के वार्ड नंबर-7 में कपड़ा व्यवसाय के यहाँ किया गया और यहीं से कल सुबह फिर समस्तीपुर के लिए यात्रा शुरू होगी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed