बिहार टाइम्स कॉन्क्लेव 2024 पर संयुक्त संवाददाता सम्मेलन
विजय शंकर
पटना : बिहार के विकास, प्रगति और नवाचार पर केंद्रित छठा बिहार टाइम्स कॉन्क्लेव 14-15 नवंबर 2024 को होटल मौर्या में बिहार टाइम्स एवं एसोसिएट ऑर्गनाइजर बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और रूबन हॉस्पिटल्स के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है । इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का उद्देश्य बिहार के विकास, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं पर चर्चा करना और नए विचारों को प्रोत्साहित करना है । बिहार टाइम्स कॉन्क्लेव का आयोजन पिछले कुछ वर्षों से राज्य में सकारात्मक बदलाव लाने वाले प्रमुख मुद्दों पर संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है । इस साल का कॉन्क्लेव भी इसी दिशा में एक और कदम है, जिसमें देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति, सरकारी प्रतिनिधि, नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों का सहभागिता होगी ।
इस वर्ष के सत्रों में आर्थिक विकास, व्यापार संभावनाएं, स्वास्थ्य सेवा में सुधार, शिक्षा का स्तर औद्योगिक विकास और राज्य में निवेश को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर गहन चर्चाएं होंगी । इस अवसर पर राज्य के विकास के लिए सार्थक सुझावों का आदान-प्रदान भी किया जाएगा ।
बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ साझेदारी इस कॉन्क्लेव के महत्व को और बढ़ा रही है, जो बिहार के व्यापारिक और औद्योगिक विकास के लिए काम कर रहे है । कॉन्क्लेव में विशेष रूप से उद्यमियों और युवा नेताओं को प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि वे अपने विचारों और सुझावों से राज्य के विकास में अपना योगदान दे सकें।
आयोजकों ने सभी भागीदारों, वक्ताओं और अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस कॉन्क्लेव के माध्यम से बिहार को उन्नति और प्रगति की दिशा में नई राह दिखाने का प्रयास किया जाएगा ।
संवाददाता सम्मेलन में चैम्बर कि ओर से अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी, उपाध्यक्ष आशीष शंकर, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार जैन, महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय एवं बिहार टाइम्स कॉन्क्लेव के को-ओरडीनेटर अजय कुमार भाग लिए I
अभी तक कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए निम्नलिखित लोगों ने अपनी सहमती प्रदान कि है — सेवानिवृत लेफ्टिनेट जनरल अभय कृष्ण, प्रणव पटेल, एसइओ, प्रथा घोष अकादमी,आईआईटी खड़गपुर, मनीष सिन्हा, सीइओ,सीजीटीएम्एसइ, डॉ० सत्यजीत कुमार सिंह, अध्यक्ष,सीआईआई, सुभाष कुमार पटवारी, अध्यक्ष, बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, के० पी० एस० केशरी, अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, सर्वेश कुमार, सदस्य, बिहार विधान सभा, अजय कुमार, निदेशक, बिहारटाइम्स डेवलपमेंट फाउंडेशन एवं सम्पादक बिहारटाइम्स, शशांक कुमार, सीइओ एंड फाउंडर देहाट, बिनय कुमार सिंह, परमाकल्चरिस्ट, प्रोफेसर अजय झा, कोलार्ड़ो यूएसए, डॉ० पंकज कुमार गुप्ता सीआरडीटी आईआईटी, दिल्ली, प्रोफेसर अभिषेक, प्रोदयोगिकी प्रबन्धन संस्थान, नीरज, फाउंडर, खेटी, कुमार प्रशांत, कार्यकारी निदेशक सेंटर ऑफ़ रेसिलिएंस, बेन रीद होवेल्स, इंटरनेशनल डायरेक्टर एट सेंटर ऑफ़ रेसिलिएंस, चद्रकांत पाटेश्वरी, फाउंडर, वृक्ष बी द चेंज, अंजनी कुमार, सीनियर रिसर्च फेलो, आईएफपीआरआई, निहार विजय रंजन, एक्ससीजीएम्, एसबीआई, विकाश रंजन, सचिव, बिहार फाउंडेशन, नीहार रंजन, एक्स पेप्सिको, कुमार भरद्वाज, फाउंडर रीवोली, अरुण कुमार, फ्रीलौन्सर कंसलटेंट, निशांत भरद्वाज, फाउंडर एवं निदेशक, धरती इंटरनेशनल फाउंडेशन. सुषमा सिंह, प्रिंसिपल सॉफ्टवेर इंजिनियर, सुजीत प्रसाद, मेकिंग बिल्डटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, डॉ० सुधांशु कुमार इकोनॉमिस्ट, डॉ० बिभा सिंह, चेयरपर्सन, रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल, बिभूति विक्रमादित्य, डायरेक्टर स्मार्टवे इलेक्ट्रॉनिक, अरुण कुमार सिंह,फॉर्मर डिप्टी सी.ए.जी, अनिल कुमार एमडी, हेकुरे प्लांट्स, ज्ञान मोहन, फाउंडर एंड सीओ, चित्रगुप्त फाइनेंस, कृष्ण कुमार, चेयरमैन, बुधा वर्ल्ड ग्रुप ऑफ़ स्कूलस. विजय प्रकाश, चेयरमैन-कम-सीइओ, एआईसी विद्यापीठ, डॉ० विक्रम कुमार, साइंटिस्ट, बिहार मौसम सेवा केंद्र, चन्द्र शेखर, कोफाउंडर, वैदिक सृजन एलएलपी, पंकज कुमार, कोफाउंडर, वैदिक सृजन एलएलपी, डॉ० स्वतंत्र कुमार दुबे, सीनियर स्पेशलिस्ट, इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टिट्यूट, ओ० पी० सिंह, अध्यक्ष, बिहार गैस मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन, हर्षवर्धन, फाउंडर एंड सीइओ, एवीआईएसवाईएस, प्रभाकर सिन्हा, पब्लिक हेल्थ स्ट्रेटजिस्ट, सुधांशु कुमार, एग्रीप्रेनेउर एवं बिनोद सिंह, कोन्वेनोर, स्टूडेंट्स ऑक्सीजन मूवमेंट I