सुभाष निगम /विजय शंकर
नयी दिल्ली /पटना : ABVP के कार्यकर्ता , 74 आंदोलन के सेनानी और पूर्व विधायक जनार्दन शर्मा आज जिंदगी की जंग हार गए । प्रभु उनके परिजनों और हम सब शुभचिंतकों को दुःख सहन की शक्ति प्रदान करें । ढाई महीने से दिल्ली मै इलाजरत पालीगंज के पूर्व विधायक आज सभी को छोड़ विदा हो गए ।
श्री राजाराम पाण्डेय ने बताया कि दिल्ली में इलाज के दौरान वेंटिलेटर सपोर्ट काम नही किया और बीपी बिलकुल गिर गया जिससे उन्हें बचाया नहीं जा सका ।सादर नमन , ॐ शांति