पटना । शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बिहार में 94000 शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ़ हो गया है । शिक्षा विभाग बहुत जल्द ही ओपन कैंप काउंसलिंग की डेट जारी करने जा रही है । नियोजित शिक्षकों की वर्तमान बहाली प्रक्रिया पर शिक्षा विभाग के डायरेक्टर रंजीत कुमार सिंह ने कहा है कि मुश्किल से दो दिनों के अंदर विभाग नियोजित शिक्षकों के बहाली प्रक्रिया पर फैसला लेगा । यह नियुक्ति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चुनाव में किये गए लाखों बेरोजगारों को नौकरी देने के वादे के परिपेक्ष्य में लिया गया बड़ा फैसला है ।
शिक्षा विभाग की समीक्षा में सीएम नीतीश की तरफ से हरी झंडी मिल गई है । नियोजन प्रक्रिया को शुरू करने की काउंसिलिंग तिथि जल्द जारी हो सकती है । राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर एक हफ्ते से अधिक समय से लगातार शिक्षक अभ्यर्थी धरना पर बैठे हैं ।
वहीँ शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि जबतक सरकार नोटिफिकेशन जारी नहीं करती है, तब तक वे लोग धरना को जारी रखेंगे । उन्होंने कहा कि जैसे ही सरकार का पत्र उनके पास आएगा, वे लोग इस धरना की समाप्ति करेंगे ।
पिछले दिनों गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई थी और इन्हें धरनास्थल से खदेड़ दिया गया था । अभ्यर्थियों के साथ हुई इस बर्बरता के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे । ईको पार्क में शिक्षक अभ्यर्थियों से मुलाकात करने के बाद तेजस्वी ने पटना के डीएम और अन्य उच्चाधिकारियों के साथ बात की और उन्हें धरना स्थल पर जाने की अनुमति देने का आग्रह किया था ।