धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद): बाघमारा पुलिस अनुमंडल के सोनारडीह ओपी अंतर्गत बीसीसीएल ब्लॉक चार कोलियरी में डीओ धारक दीपक तिवारी को चार लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। श्री तिवारी ने 50 टन का डीओ लगाया है। मारपीट करने का आरोप श्री तिवारी के ही गांव कोयरीडीह व बेहराकुदर के युवकों पर लगाया है। जिसकी शिकायत कर दी गयी है। बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू , महुदा अंचल निरीक्षक राम प्यारे राम समेत कई पुलिस बल पहुंच कर मामले को शांत कराया। डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि मामला नियंत्रण में है। शिकायत के आलोक में केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।