धनबाद ब्यूरो
धनबाद, : जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर ने 69 वर्षीय मुनाका देवी का ऑन-द-स्पॉट राशन कार्ड निर्गत कर संबंधित पीडीएस डीलर को तुरंत उन्हें राशन मुहैया कराने का निर्देश दिया। इस संबंध में ठाकुर ने बताया कि झरिया के इमामबाड़ा के पास रहने वाली मुनाका देवी समाहरणालय परिसर में घुमती हुई दिख गई। उन्होंने उनके पास जाकर पूछा कि उनका राशन कार्ड है या नहीं। मुनाका देवी ने कहा कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है। तब श्री ठाकुर उन्हें अपने कार्यालय में ले गए और सम्मानपूर्वक उन्हें बैठाकर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी संदीप कुमार दोराईबुरू के सहयोग से तुरंत सारी प्रक्रिया पूरी कर ऑनलाइन राशन कार्ड निर्गत किया।
राशन कार्ड निर्गत करने के साथ ही उन्होंने पीडीएस डीलर अब्दुल गफ्फार सिद्दीकी को शीघ्र राशन मुहैया कराने का निर्देश दिया।