राजद और कांग्रेस ने मुंगेर की घटना पर उठाये सवाल , सुरजेवाला ने कहा, मुंगेर में नरसंहार हुआ

विजय शंकर
पटना । बिहार के मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय हुई हिंसा और गोलीबारी की घटना को लेकर महागठबंधन ने सरकार पर निशाना साधा है । बुधवार को पटना में महागठबंधन की तरफ से संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । इस प्रेस वार्ता में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, पवन खेड़ा, राज्यसभा सांसद मनोज झा और कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा मौजूद थे ।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि मुंगेर में पुलिस की बर्बरता देखने को मिली है । वहां पुलिस ने लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर पीटा है । साथ ही उन्होंने सवाल पूछा है कि बिहार के मुंगेर में हुई इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं । तेजस्वी ने आगे बिहार सरकार से पूछा है कि मुंगेर में वहां की पुलिस अधिकारी को जनरल डायर बनने की अनुमति आखिर किसने दी है । तेजस्वी ने कहा कि इस घटना के बाद वहां के डीएम-एसपी को तत्काल हटाना चाहिए । साथ ही पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में होनी चाहिए । तेजस्वी ने कहा कि बिहार पुलिस अपराधियों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करती है, लेकिन युवाओं को पीटती है ।
सुरजेवाला ने कहा, मुंगेर में नरसंहार हुआ
वहीं कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मुंगेर में नरसंहार हुआ है । अब बिहार में निर्दयी कुमार और निर्मम मोदी की सरकार है. प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार हैं लेकिन मां दुर्गा के भक्तों पर गोली और लाठी चलाई गई । मोदी और नीतीश की पुलिस ने उन भक्तों पर लाठियां चलाईं । एक युवा अनुराग के सिर में गोली मारी गई । सुरजेवाला ने कहा कि अनुराग की मां आज रो रही हैं ।

सुरजेवाला ने आगे कहा कि बिहार में आज निर्लज्‍ज और निष्ठुर सरकार है । बिहार में बीजेपी के लोग केवल ट्वीट तक क्यों सीमित हैं । सुरजेवाला ने कहा कि बिहार की सरकार ने कानून-व्यवस्था का जनाजा निकाल दिया है । पीएम नरेंद्र मोदी से बिहार की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की और कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो ये साफ हो जाएगा कि बीजेपी के लिए आस्था और संस्कृति केवल कुर्सी पर बैठने का फार्मूला है । उन्होंने कहा कि बिहार के दौरे पर आ रहे मोदी को आज यहां की 12 करोड़ जनता को इस मसले पर जवाब देना होगा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *