चिरकुंडा-(धनबाद)/पटना : चिरकुंडा थाना अंतर्गत तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी में एक बैंक कर्मी महिला मोनी झा ने पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पा रहा है। वहीं मृतिका की वृद्ध मां शिक्षिका का रो – रो के बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों लोग उनके घर पर जुटने लगे। वही सूचना पर चिरकुंडा पुलिस भी मौके ओर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। चिरकुंडा थाना के एएसआई बिनोद सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच गए। देखा कि महिला जो कि बैंक ऑफ इंडिया लायकडीह में कार्यरत थी, साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत मृतिका को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेजने की तैयारी कर रही है। आगे की कार्रवाई परिजन के लिखित शिकायत व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर किया जाएगा।
इधर महिला के आत्महत्या के कारणो का पता नही चल पा रहा है। बताया जाता है कि महिला की शादी तीन माह पूर्व पटना सचिवालय में कार्यरत रत्नेश झा के साथ हुई थी। दो दिन पूर्व रविवार को मृतका के पति मिल कर वापस गये थे। बुधवार की सुबह में महिला ने आत्महत्या कर ली। क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या वजह हो सकती है कि इतनी खुशमिजाज लड़की ने आत्महत्या को गले लगा लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।मोनी कुमारी की शादी 26 अप्रैल 2021 को रत्नेश झा के साथ हुई, जो कि पटना सचिवालय में अधिकारी हैं । कुछ दिन पहले ही मोनी पति के साथ पटना से वापस आई थी. वहीं, उसका पति उसे धनबाद पहुंचाने के बाद वापस पटना लौट आया.। इसके बाद सुबह होने पर मोनी जब उठी नहीं तब उसकी मां ने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. जिसके बाद पड़ोसियों को भी जानकारी दी गयी. वहीं, जब उनकी मदद से खिड़की से देखा गया तब सभी ने उसके शव को फंदे से झूलता हुआ पाया । फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसके फोन को भी जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है । .