विजय
निरसा-(धनबाद) : मासस के नेतृत्व में सोमवार को बढ़ती महंगाई एवं किसान बिल के खिलाफ एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन प्रखंड कार्यालय के मुख्यद्वार पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता आगम राम ने की, वहीं धन्यवाद ज्ञापन मुमताज अंसारी ने किया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता को लेकर सारी हदें पार कर चुकी है, किसानों की इस कोरोना काल में जहां आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। वहीं सरकार किसान बिल में संशोधन कर के जो बिल लाई है, उससे किसान गुलामी की ओर अग्रसर हो जाएंगे। और इस बिल के विरोध में महीने से किसान धरना में बैठे हुए हैं, पर सरकार वार्ता को तैयार नहीं है। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम से लोग परेशान हैं। जहां सभी सामानों का दाम बढ़ गया है। वहीं गृहणियों का घर का जायका बिगड़ गया है, घर चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार अच्छे दिन की बात कर रही है, जबकि जनता भूखे नंगे दर्द से कहार रही है। वक्ताओं में टुटून मुखर्जी, प्रभु सिंह, सलीम अंसारी, दशरथ चंद्र, मणि शंकर सेन, अमित सिंह, गिल निरंजन गोराई, संतोष दास, दिनेश सिंह, रवि लाल मुर्मू, रोहित पाल, गोपाल, भीम महतो, भक्ति पद गोराई, राजू ठाकुर, भारती आदि अन्य उपस्थित थे।