बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के छोटे भाई सौमेंदु अधिकारी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। केंद्र ने उन्हें सशस्त्र सुरक्षा कवर प्रदान करने को मंजूरी दी है। विधानसभा चुनाव के दौरान सौमेंदु अधिकारी की कार पर हमला किया गया था। सौमेंदु भी इसी साल जनवरी में भाजपा में शामिल हुए थे। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में उनके बड़े भाई शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था।
बंगाल में सौमेंदु के अलावा ग्रेटर कूचबिहार पीपल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) के नेता अनंत महाराज को भी ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। महाराज की राजवंशी समुदाय में खासी लोकप्रियता है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दोनों नेताओं को सशस्त्र वीआइपी सुरक्षा कवर को मंजूरी दी है और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को दोनों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने को कहा गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *