विजय शंकर
पटना । राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि राज्यसभा के उप चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करने के लिए राजद का कभी इरादा हीं नहीं था। चूंकि यह सीट दलित समुदाय से आने वाले दिग्गज राज नेता श्री रामविलास पासवान जी के निधन से रिक्त हुआ था । इसलिए लोग चाहते थे कि बिहार के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उनके सम्मान में श्रद्धांजलि स्वरुप यदि उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया जाता तो निश्चित रूप से हर बिहारी अपने को गौरवान्वित महसूस करता। और एक अच्छा संदेश भी जाता।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि राजद द्वारा राज्यसभा में अपना उम्मीदवार खड़ा करने की बात अधिकारिक रूप से कभी कही हीं नहीं गई थी। बल्कि एनडीए के लोगों द्वारा हीं यैसा कयास लगाया जा रहा था । क्योंकि एनडीए के घटक दलों के बीच और घटक दलों के अन्दर के अन्तर्विरोधों एवं अविश्वास की वजह से एनडीए के नेता खुद काफी सशंकित और परेशान थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *