तारकेशवर मिश्रा
अमेठी : उ. प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता राजेश मसाला द्धारा शोक सभा का आयोजन किया गया । इस मौके पर सभी लोगो ने दो मिनट का मौन रख डबडबाई आँखो के बीच भगवान श्रीराम के भक्त को याद किया
इस अवसर पर हजारो की संख्या मे मौजूद लोगो ने नम आँखो के बीच अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। राजेश मसाला ने कहा कि कल्याण सिंह जी के निधन से देश को बहुत बडी क्षति हुई है । इस कमी को कभी भरा नही जा सकेगा । उनके बताये रास्ता पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
राजेश ने कहा कि हम सब की ईश्वर से यही प्रार्थना है कि उंहे अपने चरणो मे जगह दे।