विजय शंकर
सदाबहार अभिनेत्री और युवाओं के दिल पर राज करने वाली रेखा आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहीं हैं। अपनी फेवरेट अभिनेत्री के जन्मदिन पर सुबह से ही प्रशंसक सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई शुभकामनाएं संदेश लिख रहे हैं। रेखा 68 साल की जरूर हो गई हैं लेकिन आज भी वो उतनी ही खूबसूरत हैं, जितनी गुजरे जमाने में लगती थी। रेखा अपने नूर से आज भी बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा रेखा आज अपना 67वां बर्थडे मना रही हैं । इस खास दिन पर उनकी फैन और बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत ने उन्हें बहुत ही खास अंदाज में बधाई दी हैं । सदाबहार और खूबसूरती की मलिका… अभिनेत्री रेखा को किसी परिचय की जरूरत नहीं है क्योंकि पर्दे पर निभाए उनके किरदार सारी कहानी खुद ब खुद बयां करते देते हैं ।

कंगना ने रेखा के सोशल मीडिया पर एक स्पेशल नोट लिखा है. जिसमें उन्होंने रेखा को ‘गॉड मदर’ कहा है । कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेखा के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, “मेरी गॉडमदर प्रिय रेखा जी को जन्मदिन की बधाई…अनुग्रह, शान और सुंदरता की प्रतिमूर्ति.” ।

उनका जन्म 10 अक्टूबर 1954 में चेन्नई में हुआ था । उन्होंने फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव देखें । रेखा की फिल्मों से लेकर व्यक्तिगत जीवन तक कई बार ऐसे मोड़ आए, जब वह टूट गईं । रेखा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहीं हैं। लेकिन उनके जीवन में चल रहे उथल- पुथल का असर कभी भी उनकी फिल्मों में देखने को नहीं मिला। कई फिल्मों में अपनी दमदार अभिनय से उन्होंने प्रशंसकों में अपनी अमिट छाप छोड़ी। उनका फिल्मी करियर बेहतरीन रहा । फिलहाल इस उम्र में भी रेखा की असल उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाएगा । रेखा को देखकर हर किसी के मन में एक ही सवाल उठता है कि उम्र के इस पड़ाव में भी कोई इतना खूबूसरत और जवां कैसे हो सकता है।
रेखा ने 1966 में दक्षिण भारतीय फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की । उस फिल्म में वह बाल कलाकार थीं । रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है लेकिन उन्हें उनके स्टेज नाम रेखा से ही पहचान मिली। 70 के दशक में रेखा का खुमार लोगों के सिर चढ़कर इस कदर बोला कि आज तक उतर नहीं पाया है। अपने करियर में रेखा ने करीब 175 हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘खूबसूरत’, ‘खून भरी मांग’, ‘खून और पसीना’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘उमराव जान’ उनकी बेहद कामयाब फिल्में हैं। वह तीन फिल्मफेयर और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं । रेखा को भारत सरकार ने ‘पद्मश्री’ से भी सम्मानित किया गया। यहां हम आपको बता दें कि रेखा के पिता जेमिनी गणेशन दक्षिण भारतीय अभिनेता थे । उनकी चार शादियां हुईं लेकिन उन्होंने रेखा की मां पुष्पावल्ली को, जो उस समय तेलुगु अभिनेत्री थीं, कभी पत्नी का दर्जा नहीं दिया, इस वजह से उन्होंने रेखा को कभी नहीं अपनाया । अभिनेत्री रेखा अपने पिता के करीब कभी नहीं रही। पिता जेमिनी गणेशन की मृत्यु तक रेखा के साथ मनमुटाव बनी रहे।

80 के दशक में बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा शादी और प्रेमप्रसंगों को लेकर भी सुर्खियों में रही । रेखा का नाम लंबे समय तक अभिताभ बच्चन के साथ जुड़ता रहा। हालांकि रेखा की जिंदगी में नवीन निश्चल, जितेंद्र, विनोद मेहरा, विश्वजीत और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे अभिनेता आए जिनसे उनके अफेयर चर्चा में रहे। लेकिन सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से उनका रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चित हुआ। दोनों ने कभी भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की । दोनों के बीच क्या था यह आज भी एक रहस्य है । जब किसी समारोह में रेखा और अमिताभ बच्चन होते हैं तो लोगों की नजर उन पर ही होती है । दोनों की जोड़ी पर्दे पर भी काफी लोकप्रिय रही। दोनों ने ‘ईमान धरम’, ‘गंगा की सौगंध’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘सुहाग’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया। आखिरी बार फिल्म ‘सिलसिला’ में साथ काम किया था । इस फिल्म में जया बच्चन भी थी ।

बताते हैं उनके निभाए खास किरदारों के बारे में…

सिलसिला यादगार फिल्म है , सिलसिला फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो लेकिन इसकी कहानी, इसके किरदार और इसके कलाकार सभी आज भी लोगों के दिलों पर छाए हैं । फिल्म में रेखा ने चांदनी का रोल प्ले किया था जो आइकॉनिक बन गया ।

1981 में रेखा की फिल्म रिलीज हुई उमराव जान. जितनी फिल्म खूबसूरत थी उतना ही खूबसूरत था रेखा का किरदार भी । इस किरदार को दोबारा निभाने की कोशिश भी हुई थी 2006 में. जब ऐश्वर्या राय ने उमराव जान का रोल प्ले किया, लेकिन फिर भी रेखा के आगे वो जादू नहीं चल पाया.
1980 में रिलीज खूबसूरत फिल्म में चुलबुली सी रेखा को भला कौन भूल सकता है । फिल्म की कहानी मजेदार थी और रेखा का रोल भी. ऋषिकेश मुखर्जी की ये फिल्म रेखा की बेहतरीन फिल्मों में शामिल हैं ।
खून भरी मांग फिल्म रेखा की दूसरी पारी की शुरुआत मानी जाती है और वाकई शुरुआत शानदार थी. रेखा ने इस फिल्म में ऐसा दमदार रोल निभाया कि देखने वालों को पहले तो यकीन ही नहीं हुआ था ।
रेखा की फिल्म उत्सव 1984 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में उनका बोल्ड अवतार काफी चर्चा में रहा था । फिल्म में उनके किरदार का नाम था वसंतसेना, जिसे खूब पसंद किया गया था ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *