धनबाद ब्यूरो
राजगंज-(धनबाद) : राजगंज थाना क्षेत्र के जरमुनई निवासी शक्ति प्रसाद अग्रवाल के घर में शार्ट सर्किट के कारण घर के अंदर रखे बिचाली में एकाएक आग लग गया। जिससे घर के अंदर रखे बिचाली समेत लकड़ी एवं पलंग जल कर राख हो गया।आग लगने के बाद निकल रहे धुंआ से घर वालो व स्थानीय ग्रामीणों को पता चला। परिजनों ने इसकी सूचना राजगंज थाना को दिया जिसपर अनि अमरजीत सिंकू ने दमकल को खबर किया साथ ही मौके ओर पहुंच आग पर काबू करने का भरपूर कोशिश किया व ग्रामीणों ने डेगची,बाल्टी में पानी भर भर कर आग पर काबू पाने का भरपूर कोशिश किया, लेकिन आग और काबू नही पाया गया। बाद में दमकल आया व आग को बुझाया।