बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। कुछ ही दिनों पहले कोलकाता पुलिस आयुक्त का पदभार संभालने वाले विनीत गोयल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। साल के आखिरी दिन प्रभार संभालने के एक हफ्ते के अंदर ही वह कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
यह जानकारी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी है। बंगाल की मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सचिवालय में प्रेस वार्ता कर रही थीं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विनीत की शारीरिक स्थिति अच्छी है। वह वर्चुअल कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं क्योंकि उनमें हल्के लक्षण हैं।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता पुलिस के सात आईपीएस अधिकारी कोरोना की चपेट में हैं। इसके अलावा भवानीपुर थाने के 24 पुलिसकर्मी के पॉजिटिव होने के बाद पूरे थाने को बंद कर दिया गया है। कोलकाता पुलिस के 200 से अधिक कर्मी पॉजिटिव हैं।