दुमका । पुलिस और एसएसबी की टीम को नक्सली मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है । गिरिडीह जिला में पकड़ाए दुमका जिला का आतंक नक्सली सुधीर दा उर्फ सुलेमान किस्कु और प्रशांत दा उर्फ छुटका मांझी को पूछताछ के बाद उनके बताये निशानदेही के आधार पर दुमका के काठीकुंड, शिकारीपाड़ा और मसलिया थाना क्षेत्र के जंगल में छिपाए बड़े मात्रा में हथियार और बिस्फोटक बरामद कर लिया गया । संथाल परगना क्षेत्र के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी हथियार बरामदगी उपलब्धि मानी जा रही है ।
संथाल परगना क्षेत्र में अब नक्सलियों का दबदबा पूरी तरह खत्म होता नजर आ रहा है । बिजय दा की तलाश अब पुलिस को है जो संथाल परगना क्षेत्र के लिए नक्सलियों का नेतृत्व करता है लेकिन सुधीर दा और प्रशांत दा के द्वारा दुमका जिला में नक्सलियों का नेतृत्व किया जा रहा था जिसमे दोनी की गिरफ्तारी गिरिडीह जिला से की गई है । दुमका जिला में हुए नक्सली हमलों में सुधीर दा और प्रशांत शामिल रहे है, लेकिन दुमका में एसपी अमरजीत बलियार हत्याकांड में मुख्यरूप से ये दोनों शामिल रहे हैं ।