भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण के साथ अवैध हथियार बरामद
पुलिस ने तीन अपराधियों को भी किया गिरफ्तार
परोसी राज्य में चुनाव को लेकर लगातार मुंगेर पुलिस अवैध हथियार के निर्माण को रोकने की कोशिश में
मनीष कुमार
मुंगेर ब्यूरो : रविवार को मुंगेर पुलिस ने अवैध हथियार व हथियार बनाने वाला उपकरण का जखीरा बरामद किया । मुंगेर जिले के मुफसिल थाना झेत्र के कुतलुपुर दियारा में छापेमारी कर अवैध हथियार और हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया । साथ ही तीन अवैध हथियार बनाने बाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुफसिल थाना कांड संख्या 20/22 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
आज रविवार को मुंगेर पुलिस कप्तान जे जे रेड्डी ने आयोजिय प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण के सम्बंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी । सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में डी आई यु टीम के साथ करवाई हेतु छापेमारी दल का गठन किया गया।छापेमारी दल के द्वारा की गई तृत्व करवाई में कुतलुपुर दियारा में ही छापेमारी के दौरान मिनी गण फैक्ट्री का उध्भेदन् हुआ ।छापेमारी के दौरान धरहरा थाना झेत्र के हेमजपुर चाँद टोला निवासी स्व.गेनू महतो के पुत्र संजय महतो ,कासिम बाज़ार थाना झेत्र के महद्दीपुर निवासी सुरेश शर्मा के पुत्र बबलू शर्मा,मुफसिल थाना झेत्र के बहादुर नगर निवासी मूषो मंडल के पुत्र कुंदन मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अपराध कर्मी में से संजय महतो उर्फ कीटो का आपराधिक इतिहास रहा है । वह पहले से मुफस्सिल थाना कांड संख्या 90/21,धरहरा थाना कांड संख्या 298/18 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त है । वही कासिम बाज़ार थाना झेत्र के बबलू शर्मा का कासिम बाज़ार थाना कांड संख्या 133/8 का नामजद अभियुक्त है।
मुंगेर एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पांच पीस वेस मसिन्दू दो देसी पिस्टल,एक पीस अर्धनिर्मित पिस्टल चार पीस मैगजीन,तीन पीस 7.65 mm का कारतूस,एक ड्रिल मसीन ,37 पीस छोटा बड़ा बेरल ,दो ट्रिगर,तीन सेड पेपर सहित दो दर्जन से अधिक हथियार बनाने बाला उपकरण बरामद हुआ।