जवानों की वर्दी उतार खदेड़ा, मोबाईल व नकद छीना खनन पदाधिकारी ने बताया हम सबों को नकली समझकर किया हमला

अब अवैध बालू माफिया के लोग पदाधिकारियों को असली नकली के चक्कर मे करते है पिटाई

मनीष कुमार 

मुंगेर : मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के भलुआकोल गांव में बालू के धंधेबाज के साथ ग्रामीणों ने खनन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया, जिसमे खनन विभाग के चार कर्मी जख्मी हो गए। यही नहीं ग्रामीणों ने इनसे मोबाईल, टार्च और नकद छीनने के साथ उनकी वर्दी उतरवाकर मारपीट की। खनन विभाग के गाड़ी के साइड मीरर को भी नुकसान पहुचाया है।

गुरुवार की देर रात हुए इस हमले में खनन विभाग के कर्मी ग्रामीणों के घरों में पनाह मांगते रहे और किसी प्रकार भागकर अपने को ग्रामीणों के हमले से बचाया। इधर ग्रामीण सूत्रों की मानें तो नकली खनन कर्मी बनकर अवैध वसूली की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने इनलोगों के साथ मारपीट की गई। हालांकि इस घटना का लिखित रूप से खड़गपुर थाना में अबतक आवेदन नहीं दिया गया है।

जिला खनन पदाधिकारी गोपाल साह ने बताया कि गुरुवार की रात आरक्षी शिवेंद्र चौधरी, शंकर कुमार यादव, सुनील कुमार यादव और नवल किशोर सिंह के साथ मैं खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग के भलुआकोल गांव में बालू लदे ट्रकों की जांच कर रहा था इसी क्रम में लगभग दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों ने वाहन को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। हमला में टीम के कर्मी से टार्च, मोबाइल और एक हजार नकद छीन लिए। मारपीट में आरक्षी सुनील कुमार यादव, शंकर कुमार यादव, नवल किशोर सिंह और शिवेंद्र चौधरी जख्मी हो गए। खनन पदाधिकारी गोपाल साह ने बताया कि ग्रामीणों के साथ अवैध रूप से बालू का धंधा करने वाले लोगों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।

वहीं उन्होंने बताया कि खनन विभाग की टीम को लेकर ग्रामीण यह भी कह रहे थे कि ये लोग नकली है, जिसको लेकर ग्रामीण और उग्र हो गए। उन्होंने बताया कि खड़गपुर थाना को घटना की सूचना दे दी गई है लिखित रूप से भी दिया जा रहा है जिसमे कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है। इधर घटना को लेकर ग्रामीणों से जब जानकारी ली गई तो बताया कि ग्रामीणों को लगा कि पुलिस की वेष में कोई अन्य यानि नकली वेष भूषा में रूपये की उगाही के उद्देश्य से वाहनों की जांच कर रहा है। इसलिए घटना में लोगों के साथ ऐसा व्यवहार किया गया। इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले में लिखित आवेदन नहीं मिला है केवल मौखिक जानकारी मिली है। आवेदन प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे इलाके में अवैध बालू ,शराब,जंगल की लकड़ी,केंदुआ पत्ता,और मोरंग की अवैध धंधा में लोग पनप रहे है और कारोबार में संलिप्त रहते देखने को मिलता है आखिर इस तरह की घटना को अंजाम देने में किसका हाथ है यह कहना मुश्किल है मगर इन सब अवैध धंधे में मशगूल कारोबारियों का इस इलाके में काफी दबदबा है और हर मुसीबत का सामना करने को तैयार रहता है,क्योंकि यह इलाका पूरी तरह नक्सल प्रभावित इलाका है जिस कारण अवैध कारोबारियों का धंधा पनपा हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *