पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और स्थानीय विधायक राजीव सिंह ने फीता काटकर किया उद्धघाटन
आक्सीजन प्लांट और अस्पताल खुलने से इलाके के लोगो मे है खुशी की लहर
मनीष कुमार
मुंगेर : शुक्रवार को तारापुर अनुमंडल अस्पताल के प्रांगण में आक्सीजन प्लांट के साथ-साथ असरगंज उत्क्रमित सामुदायिक अस्पताल के उद्धघाटन बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी व तारापुर विधानसभा के झेत्रिय विधायक राजीव कुमार सिंह और मुंगेर के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने फीता काटकर किया ।
वही इस कार्यक्रम में मुंगेर जिला चिकित्सा पदाधिकारी तारापुर के प्रखंड प्रमुख,मुंगेर जिला भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रोफेसर दिलीप कुमार रंजन,तारापुर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष विनीत कुमार,असरगंज प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोहर प्रसाद साह, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला सचिव चन्द्रशेखर शर्मा,मनमोहन सिंह,डॉ मनोज चौधरी पूर्व प्रमुख दिनेश बिंद, सहित हजारो की संख्या में जनप्रतिनिधियों एबं ग्रामीण उपस्थित थे।
वही तारापुर अनुमंडल के अस्पताल में आक्सीजन प्लांट और असरगंज प्रखंड में उत्क्रमित सामुदायिक अस्पताल के खुलने से इलाको में लोगो के बीच चर्चा और हर्ष तथा खुशी देखने को मिल रही है अब लोगो को बीमार पड़ने पर काफी सहूलियत हो गई इलाज कराने में । वही मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा तारापुर के अस्पताल में काफी दिनों से मेरी प्रयास थी और मेरा सपना भी था कि यहां आक्सीजन प्लांट लगे जिससे जो बीमार लोग इंहा आते है और ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती थी जिसे उसे बाहर जाना पड़ता था मगर अब ऑक्सीजन के लिए बीमार लोगो को अब बाहर जाने की जरूरत नही होगी अब अच्छे अच्छे डॉक्टर भी यहां देखने को मिलेगा,अब बीमार लोग जल्द स्वस्थ होकर अपने घर जाएंगे गरीब तबके लोगो को काफी सहूलियत अब होगी।
वही स्थानीय विधायक राजीव सिंह ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले लोगो को कहा करता था में पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य पर होगी जो आज मेरा सपना पूरा हुआ अब इलाके के गरीब तबके लोगों को ऑक्सीजन को लेकर बाहर जाना पड़ता था अब नही जाना होगा बाहर अपनी इलाज इसी तारापुर अस्पताल में कराएंगे अब यहां अच्छे डॉक्टर भी रहेंगे जो लोगो को समुचित इलाज करेंगे,वही असरगंज उत्क्रमित सामुदायिक अस्पताल खुलने से इस प्रखंड के लोगों को बाहर जाना पड़ता है अब वहां के लोग बीमार पड़ने पर अपने निजी प्रखंड के अस्पताल में इलाज कराएंगे। हमारी सरकार इस इलाके की हर समस्या का निदान कर लोगो खुश रखने के लिए तातपर्य है अब हमारी एक अहम कार्य है जो किसान की समस्या किसानों के लिए समुचित सिचाई की व्यवस्था कर हर खेतो तक पानी पंहुचाने का कार्य करना है जो वह भी कार्य हमलोग जल्द पूरा कर लेंगे।