श्याम किशोर
गया : नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेययर ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों ने सतीश ट्रेडर्स में हुई चोरी को लेकर मंगलवार को एसएसपी हरप्रीत कौर से मिलकत कर एक सौंपा ज्ञापन।
वहीं संस्था के मुख्य सचिव गणेश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्यों ने एसएसपी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। ज्ञापन देकर कहा कि गया शहरी के कोतवाली थाना अंतर्गत कई तरह के बड़े व्यापारीयों का वास तथा व्यवसाय का केंद्र हैं। लेकिन आये दिन यहाँ लूट और चोरी की घटना आम बात है। कुछ दिन पूर्व ही कोतवाली थाना अंतर्गत टेकारी रोड़ में सतीश ट्रेडर्स से लगभग 38 लाख रुपये का सामान और 4 लाख रुपये नगद की चोरी कर ली गई हैं। भीड़ भाड़ में हमेशा यहाँ महिलाओं से उनके मोबाइल और गहने भी छीन लिया जाता हैं। आम लोगों ने गया पुलिस की इस तरह के कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए हैं।सदस्यों ने एसएसपी को यह भी कहा कि पेंथर मोबाइल और टाइगर मोबाइल केवल फ़ाइलों में ही सिमट कर न रहें। इसके लिए पूरे गया शहर में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन सुनिश्चित कर नियमित रूप से मोटरसाइकिल गश्ती चालू किये जाने को लेकर ज्ञापन दिया गया है। इस मौके पर गुंजा कुमारी, ओसामा सिद्दीकी, रिंकी कुमारी, दीपक सिन्हा, पंकज बर्णवाल, प्रकाश बाबू, प्रशांत आदित्य, निहाल कुमार बिट्टू, नीतीश कुमार, अंजुम खानम, गीता कुमारी, विराट कुमार, दिलीप बर्णवाल एवं अन्य लोग उपस्थित थे।