मुंगेर न्यायालय में शादी करती फ़्रांसिसी दुल्हनिया
फ़्रांस की दुल्हनिया को बिहार के लाल आ रहे पसंद, इससे पहले बेगुसराय में दूसरी फ़्रांसिसी लड़की ने आकर की थी शादी
सात समंदर पार फ्रांस से आई लड़की मुंगेर आई अपने प्रेमी के पास
दोनों परिवारों के बीच रजामंदी से कोर्ट में हुई शादी,दोनों परिवार है खुश 
 
मनीष कुमार 
मुंगेर : जब फ्रांस की दुल्हनिया को प्यार हुआ बिहार के दूल्हे से, तो सात समंदर पार कर अपने प्यार से शादी करने बिहार के मुंगेर पहुंची अपने परिवार के साथ फ्रांस की दुल्हनिया । फ़्रांस की दुल्हनिया ने दूसरी बार बिहार के लडके को पसंद किया है । इससे पहले फ़्रांस की ही एक अन्य दुल्हनिया बिहार के बेगुसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड के युवक से सपरिवार आकर शादी रचाई थी और फिर दुल्हे को साथ लेकर फ़्रांस चली गयी । बेगुसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड के युवक से फेसबुक के माध्यम से प्यार हुआ था और फिर पुरे हिन्दू रीति रिवाज से शादी हुयी थी । 

दुल्हनिया पा पूरा परिवार दुल्हे रणवीर कुमार के साथ
मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड अंतर्गत ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मुंगरौरा मस्जिद गली के रहने वाले रिटायर्ड रेल कर्मी नरेश प्रसाद मेहता के पुत्र फ्रांस में मार्केटिंग एवं सेल्स मैनेजर का जॉब करने रणवीर कुमार गए थे । फ्रांस की रहने वाली शर्लिन पीओ के साथ मुंगेर किला परिसर स्थित निबंधन कार्यालय में कोर्ट मैरिज कर शादी की । कोर्ट मैरिज में भारतीय परिधान में विदेशी दुल्हनिया और देसी दूल्हा को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी ।
 
जानकारी के अनुसार रणवीर मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए चेन्नई गए । वहां से जॉब करने यह 2015 में फ्रांस चले गए। फ्रांस में पढ़ाई के दौरान ही वर्ष2016 में इसे फ्रांस की रहने वाली शर्लिन पीओ से प्यार हो गया। शार्लिन रणवीर के कॉलेज के बगल में लिसा ग्राफिक्स कॉलेज में ग्राफिक्स डिजायनर की पढ़ाई कर रही थी।दोनो का कॉलेज कैम्पस पास में ही था,और एक दूसरे से परिचय होने के बाद शार्लिन पीओ भारतीय संस्कृति को जानने की इच्छा जताई और भारतीय संस्कृति जानने के बाद कब उसने रणवीर को अपना दिल दे दिया , ये उसे भी पता नहीं चला । और धीरे धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा ली पर कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन ने इन प्रेमियों को एक दूसरे से जुदा कर दिया। दोनों एक दूसरे के लिए तड़प रहे थे और धरती पर महामारी कोरोना को कोस रहे थे ।
 
रणवीर 2020 में वापस भारत लौट आया। पर दोनो प्रेमियों के बीच प्यार कम नहीं हुआ व्हाट्स एप के सहारे दोनों आपस मे बातचीत कर संतोष कर लेते थे और भगवान से प्राथना करते थे कि जल्द इस धरती से कोरोना महामारी खत्म हो और हम दोनों मिले और 2 साल के लंबे अवधि के बाद कोरोना महामारी से निजात मिलने लगी तब दोनो ने शादी का मन बनाया ।
 
दूल्हा रणवीर ने कहा कि हम जब विदेश फ्रांस गए थे तो सोचे नही थे कि हमे किसी से प्यार होगा और नतीजा यह निकलेगा, मगर भगवान को यही मंजूर थी और हमे शर्लिन से प्यार हो गया और उसे भी मुझसे प्यार हो गया ।  मगर कोरोना महामारी में मुझे भारत आना पड़ा और भगवान से हम रोज प्राथना करते थे कि कब भगवान उस दिन आए की हमदोनो फिर से मिले और सच्चा प्यार का आज यह नतीजा सामने आया कि मेरे लिए अपने परिवार समेत आज भारत पंहुच कर मेरे घर आई हुई है। जब हम जुदा हुए थे तो बस एक ही सहारा था व्हाट्स एप था उसी के जरिये हमदोनो बातचीत करते थे ।  जब कोरोना कम हुआ तभी शर्लिन अपने माता पिता के साथ मेरे पास पंहुच गई और यह लोगो के द्वारा और मेरे माता पिता के रजामंदी से कल 18 फरवरी शुक्रवार को मुंगेर कोर्ट में शादी कर हम परिणय सूत्र में बंध गए । हम दोनों इस शादी से खुश है।
शार्लिन पीओ दुल्हन ने कहा कि हमे भारत का कल्चर बहुत अच्छा लगता है जब रणवीर फ्रांस आया था तो मेरे पास के ही कॉलेज में पढ़ता था तभी इनसे दोस्ती हुई और मुझे इनका कल्चर अच्छा लगने लगा और मै इनसे हिंदी भी सीखने लगी और हमदोनो में कब दोस्ती प्यार में बदल गया , यह पता ही नही चला ।  मुंगेर में रणवीर के घर आये और दोनों परिवार की रजामंदी से आज हमदोनो का मैरेज हो गया है। हम काफी खुश है , मेरे परिवार के लोग भी खुश हैं ।
 
दोनों के परिवार अपने बच्चों की खुसी के खतिर इस पर राजी हुए शर्लिन पीओ अपने परिवार के साथ भारत आ गई।  इधर रणवीर के भी परिवारवालो ने इस शादी को मंजूरी दे दी। दोनों परिवार की मंजूरी मिलने के बाद मुंगेर रजिस्टार ऑफिस में शादी की अर्जी पिछले महीने 17 जनवरी2022 को दी गई और एक माह बाद शुक्रवार 18 फरवरी 2022 की देर शाम को दोनों ने साथ जीने मरने की जो कसमें खाई और अब एक दूसरे के हो गए व परिणय सूत्र में बंध गए। कोर्ट मैरिज इन लोगों ने विवाह निबंधन पदाधिकारी सत्य नारायण चौधरी के सामने मैरिज सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर किया ।
 
जानकारी के अनुसार दुलहन बनी शार्लिन पीओ के पिता नॉर्दन फ्रांस में अकाउंट मैनेजर के पद पे कार्यरत है और उनकी दो बेटी है । मां बेथरीस पीओ हाउस वाइफ है। तो वहीं रणवीर के पिता नरेश प्रसाद मेहता रिटायर्ड रेल अधिकारी है और वे बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर के मोंगरौरा मोहल्ले के निवासी है।
 
नरेश प्रसाद लड़का के पिता ने कहा कि इस शादी से हम काफी खुश है ।  लड़की वाले लोग बहुत ही सभ्य और अच्छे संस्कृति के है मेरी बहु शर्लिन के पिता डोमनिक पीओ बहुत ही सज्जन लोग है हम कभी नही सोचे थे कि मेरे बेटे की शादी सात समंदर पार फ्रांस में होगी ।  मेरे बेटे की खुशी में ही हमलोगों की खुशी है ।  इस शादी से मुझे आज झूमने का मन करता है और रजिस्टर कोर्ट में ही लड़का के पिता नरेश प्रसाद मेहता नाचने लगे।
विदेशों में कोर्ट मैरिज की ही परंपरा है ।लेकिन भारत मे हिंदू रीति रिवाज से शादी करते हैं यह तमन्ना रणवीर के माता पिता और उनके दोस्तों की भी थी कि कोर्ट मैरिज के बाद इनका अरेंज मैरिज भी हो ।इसकी जानकारी शर्लिन को मिली तो उन्होंने कहा कि यह बेहतर बात है कि मैं भारतीय परंपरा के अनुसार शादी करूंगी ।क्योंकि मैंने भारतीय से प्यार किया है तो भारतीय रीति रिवाज ही मेरे अपने रीति रिवाज होंगे ।तत्पश्चात उन लोगों ने भी भारतीय रीति-रिवाज से शादी करने पर सहमति जताई ।
डोमोनिक पीओ लड़की के पिता ने कहा मेरी दो पुत्री है हम अपने बच्चों की खुसी की खातिर हम कुछ भी कर सकते है मेरी शर्लिन बेटी इतनी बड़ी सभ्यता के लोगो से प्यार की है हम अपनी बेटी पर नाज करते है यह। लोग बहुत अच्छे है इंडिया बहुत ही संस्कृति और सभ्य बाली देश है हमे भी शौक था इंडियन कल्चर को नजदीक से देखने और समझने का जो आज अपनी बेटी शर्लिन पीओ की शादी इंडिया के रणवीर से शादी कर देखने को मिला हम दोनों शर्लिन के माता-पिता इस शादी से काफी खुश है।
बिहार के लाल तो देश के कोने कोने में अपना नाम रोशन कर बिहार का परचम लहरा रहे हैं । अब बिहार के लाल विदेशो में भी अपने प्यार की शक्ति का परिचय देते हुए फ्रांस की लड़की को अपने प्यार और दिल मे जगह देकर एक मिसाल कायम की है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *