किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज । जिला परिषद सभागार में कैलास सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन नई दिल्ली एवं सहयोगी संस्था एस.आर.यू. किशनगंज के तत्वावधान में बाल संरक्षण विषय पर जन संवाद कार्यक्रम शनिवार को आयोजित हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने की ।जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बचपन बचाओं अभियान के तहत योगदान देने वाले कैलास सत्यार्थी को वर्ष 2014 में नोवेल शांति पुरूस्कार मिला है।आज इस जिले में उनके संस्था के द्वारा बाल संरक्षण जन संवाद कार्यक्रम एक अच्छी आयोजन है।लेकिन यह जन संवाद केवल जिला मुख्यालय तक सीमित ना रहें इसे समुदायिक स्तर पर आयोजित करने की आवश्यक है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र से बालश्रम ,बाल यौनशोशन,बाल दुर्व्हार आदि की घटना ज्यादा घटती रहती है।
 
कार्यक्रम में उपस्थित राजस्थान से बालश्रम से मुक्त हुए इस जिले का विशन किशकू का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मानव तस्कर के प्रलौभन में फसकर यह तस्कर के शिकार बालश्रमिक को वहा से मुक्त कराया गया है ।इसके पीछे ग्रामीण जागरूकता एवं अशिक्षा ही है। एसपी ने कहा कि समाजिक तौर पर पीड़ित बच्चें या बच्चियों को ही बालश्रम,बाल यौनशोषण ,बाल तस्करी आदि का शिकार होते हुए अधिकत्तर देखा गया है।क्योकि देखा जाए तो परिवारिक कहल ,नशेड़ी पिता आदि के पीड़ित बच्चों को परिवार से मोह भंग हो जाता है और अपराध की दिशा में वह अग्रसर हो जाता है इसलिए बच्चों को पीड़ित होने से बचाने के लिए समाजिक सुधार की ओर भी ध्यान जाना चाहिए। ताकि बच्चें को स्वस्थ वातावरण मिल सके और ऐसे बाल अपराध में दर में भी कमी आ सकती है। वही एस.आर.यू सचिव डॉ. इम्तियाज अख्तर ने कार्यक्रम के शुभारंभ में ही बाल संरक्षण जन संवाद कार्यक्रम के उदेश्य पर चर्चा कर कहा कि बालश्रम,बाल यौनशोषण, बाल तस्करी बाल दुर्व्हार आदि घटनाओं के रोकथाम के उदेश्य हमारे फाउंडेशन के द्वारा चिन्हित एक सौ जिलें मेंसे किशनगंज जिला को भी शामिल किया है और विषयानुल जन संवाद आयोजन कर समाजिक, प्रशासनिक एवं बाल संरक्षण के लिए कार्यरत्त गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त करना है।ताकि बचपन बचाने की दिशा में एक जुटता के साथ समुदायिक स्तर पर कार्य में सफलता प्राप्त कर सकेगें। कार्यक्रम का संचालन चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक सह अधिवक्ता पंकज झा ने की।मौके पर डीडीसी मनन राम ,बाल संरक्षण कल्याण पदाधिकारी राजीव सहित अन्य संबंधित एनजीओ के प्रतिनिधि एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थित रहें ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *