समस्तीपुर ब्यूरो
समस्तीपुर : जिला के उजियारपुर थाना परिसर में पुलिस अभिरक्षा में उजियारपुर थाने की महिला पुलिस बैरक में गुरुवार को असम की 30 वर्षीय डली उरांग की कथित आत्महत्या घोर पुलिस लापरवाही का मामला है । जिसकी निष्पक्ष न्यायिक जांच एवं जवाबदेही दोषी पुलिस कर्मियों की बर्खास्त करने की मांग महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने की है । ऐपवा नेत्री बंदना सिंह ने अपनी मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा है कि बुधवार को ऐक्सप्रेस ट्रेन से असम के चेराईदेव जिले के सेनारी थाने की रहने वाली डली उरांग ट्रेन से कथित तौर पर कूद गई । चैन पुलिंग कर ट्रेन रोका गया । स्थानीय लोगों ने उसके साथी के साथ उसे उजियारपुर पुलिस के हवाले कर दिया जहाँ पुलिस अभिरक्षा में पुलिस बैरक में वे कथित तौर पर आत्महत्या कर ली । ऐपवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह घटना संदेहास्पद है । जब युवती थाने में थी तो उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी थाने में तैनात थे तो युवती कैसे आत्महत्या कर ली यह जांच का विषय बनता है । उन्होंने बताया कि यह घोर पुलिसिया लापरवाही है । इसकी उच्च स्तरीय निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी चाहिए एवं दोषी पुलिस कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ।