भारत पैदल यात्रा का 26वा दिन : नगरगट्टा (बंगाल) में रात्रि ठहराव
विजय शंकर
नगरगट्टा (बंगाल) : भारत पैदल यात्रा के 26 में दिन बंगाल के नगरगट्टा में समाजसेवी विजय कुमार का रात्रि विश्राम हुआ । यहां समाजसेवी मोहम्मद कादर अली ने भव्य स्वागत किया और खानपान की भी व्यवस्था की । उन्होंने कहा कि युवा से ज्यादा उम्र के व्यक्ति ने युवाओं के लिए इतना बड़ा संकल्प लिया है और पूरे भारत की पैदल यात्रा कर रहे हैं, यह बहुत बड़ा काम है ।
समाजसेवी मोहम्मद कादर अली ने कहा कि समाजसेवी विजय कुमार के जुनून को हम जुनून को सलाम करते हैं । उन्होंने कहा कि युवा की जो आने वाली पीढ़ी है, उसको इसका लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि बंगाल के कई इलाकों में दोअर्श मिल्लत इस्लामिया सोसाइटी संगठन के अध्यक्ष के रूप में मैं युवाओं की सेवा में लगा रहता हूं और इस क्षेत्र में लगातार काम करता हूं । उन्होंने कहा कि चाहे गरीब लड़के-लड़की की शादी हो या फिर युवाओं को रोजगार देने की बात हो, संगठन की भूमिका सकारात्मक रहती है और हमेशा इसी काम में लगे रहते हैं । उन्होंने कहा कि पूरे करोना काल में उन्होंने गरीबों को राशन, चावल, दाल, तेल, सब्जी, अंडा आदि मुहैया कराकर उन्हें उन्होंने सेवा की है और आगे भी उनकी भावना इससे जुड़ी है ।
इस मौके पर समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि बिहार से ज्यादा बंगाल के लोग उत्साहित होकर स्वागत कर रहे हैं । इतना ही नहीं युवाओं के अतिरिक्त खाकी वर्दी वाले पुलिसकर्मी और थाने के ऑफिसर तक पानी और कोल्ड ड्रिंक की बोतलें दे रहे हैं । बिहार में ऐसा उत्साह नहीं दिखा । उन्होंने कहा कि बंगाल में पुलिस कर्मियों की जो सेवा भाव है, उसे देख कर मैं न सिर्फ पुलिस अधिकारी बल्कि ममता सरकार की कार्यशैली की भी सराहना करता हूं ।
समाज सेवी विजय कुमार ने कहा के युवाओं को हक दिलाने के लिए वह अंतिम दम तक लड़ाई लड़ेंगे , चाहे जान भी चली जाए । वे युवाओं को हक दिलाकर रहेंगे । पैदल यात्रा में समाजसेवी विजय कुमार के साथ संदीप कुमार उर्फ़ पवन कुमार, लालमोहन और शिवम झा सहयोग कर रहे हैं और यात्रा में साथ निभा रहे हैं ।