उत्तराखंड ब्यूरो
चमोली । चमोली जिले के पीपलकोटी के पास अलकनंदा नदी किनारे में फंसी एक गाय को तीन घंटे की मसकत के बाद रेक्स्यू कर पुलिस, एसडीआरएफ, नगर पंचायत और स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला गया। रेस्क्यू आपरेशन में प्रशासन, एसडीआरएफ सहित स्थानीय युवाओं की ओर से चलाया गया। चौकी प्रभारी मनदीप सिंह ने बताया कि एक गाय नदी के किनारे तीन-चार दिनों से फंसी होने की सूचना मिली है। जिसमें बुधवार को जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, नगर पंचायत पीपलकोटी और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर गाय को नदी किनारे से निकाला गया है।