धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद): जोगता थाना अंतर्गत संचालित तेतुलमुड़ी 22/12 के हिलटॉप हाई राइज नामक आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी टिंकू वर्मा ने कंपनी प्रबंधक को लिखित शिकायत देते हुए कहा है कि बीती रात सत्येन्द्र चौहान, रंजीत चौहान, अजय चौहान, संतोष चौहान, अरविंद चौहान, सुनील चौहान, मिंटू चौहान, सिकंदर चौहान,प्रदीप हाड़ी, विशाल महतो, शिवनंदन महतो समेत 15 -20 अन्य के खिलाफ हर्वे हथियार लाठी डंडा से लैस होकर माइंस में 40 हाइवा लेकर आया व जान मारने की धमकी देते हुए पिस्टल के बल पर कंपनी के मशीन से सभी हाइवा में कोयला लोड कराकर चलते बने। इस मामले पर विरोध करने पर सिकन्दर चौहान व सत्येन्द्र चौहान ने पिस्टल के बल पर जान मारने की धमकी देते हुए लोडिंग शुरू करा दिया। व जबरन मुझे व संतोष साव को जबरन कनकनी हरेन्द्र चौहान के घर ले गए व जबरन वीडियो बना कर व सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाया व झूठी आरोप को स्वीकार कराया। घटना की लिखित शिकायत घायल टिंकू वर्मा ने हिलटॉप हाई राइज कंपनी प्रबंधन को दी। घटना में टिंकू वर्मा घायल है । अन्य कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचायी।