बिमल चक्रवर्ती / राजेश
गोविंदपुर-(धनबाद): सांसद पीएन सिंह ने गुरुवार को भाजपा नेता नंदलाल अग्रवाल के आवासीय कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष का कार्यकाल सुशासन एवं गरीब कल्याण का रहा है। पहले की सरकारों में घोटाले और भ्रष्टाचार होते थे परंतु , नरेंद्र मोदी सरकार में भ्रष्टाचार घोटाले की आवाज अब तक नहीं थी, गरीबों के जीवन में परिवर्तन हुआ है, ढाई करोड़ से अधिक लोगों को धमकी आवास योजना का लाभ दिया गया, 80 करोड़ लोगों को 5 किलो चावल और 5 किलो गेहूं मिल रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को सितंबर 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जन धन योजना के तहत देश में 45 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले गए, 25 अप्रैल 2022 तक 9 करोड़ से अधिक लोगों को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन बांटा गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में हर साल 3 किस्तों में ₹6000 दिए जा रहे हैं, आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों को ₹500000 तक की कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराई जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निशुल्क निर्माण कराया गया है, वर्ष 2024 तक घर-घर स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा। सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दुनिया को भारतीय सेना का पराक्रम भी दिखाया है। भारत की सैन्य शक्ति दुनिया के किसी भी विकसित देश से कम नहीं है, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए नरेंद्र मोदी सरकार ने दिखा दिया है कि भारत पारंपरिक लड़ाई के साथ गैर पारंपरिक लड़ाई में भी मुंहतोड़ जवाब दे सकता है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 70 का खात्मा एक बड़ी उपलब्धि है, एक देश एक टैक्स भारत के तहत जीएसटी लागू किया गया, वन नेशन वन टैक्स के तहत उत्पाद की कीमत हर राज्य में एक ही हो गई है ने कहा कि 2024 में भी भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी मौके पर जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक नंदलाल अग्रवाल ने सांसद श्री सिंह का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं चिरकुंडा नगर परिषद उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह जिला महामंत्री दिनेश सिंह जिला मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि मौसम सिंह बाबू भगत आदि अन्य मौजूद थे।