बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर के भवन को जोड़ने वाली सड़क और लिमिटेड हाइट सबवे (एलएचएस ) का सांसद पीएन सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया। साथ में विधायक राज सिन्हा और मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल भी उपस्थित थे। मंडल रेल प्रबंधक ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि बैंक मोड़ – पुराना बाजार से धनबाद स्टेशन भवन के दक्षिणी भाग तक नई सड़क और अंडरपास का निर्माण किया गया है। इस पर लगभग 9.29 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह सब वे 2.5 मीटर चौड़ा और 4.5 मीटर ऊंचा है। स्टेशन के दक्षिणी भाग में एलसी फाटक संख्या 19/B के स्थान पर इसके बनने से यात्रियों को बिना रूकावट के स्टेशन के दक्षिणी छोर पहुंचने में सुविधा होगी। इससे उतरी छोर पर दबाव भी कम होगी ।
सांसद पीएन सिंह ने उद्घाटन के मौके पर रेलवे को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दक्षिणी छोर भवन को जोड़ने वाले रास्ते के निर्माण से लाखों लोगों को फायदा होगा। बैंक मोड़ ओवरब्रिज और गया पुल पर बोझ घटेगा। जाम की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं में काफी बढ़ोतरी की गई है। स्टेशन के सामने के हिस्से का शेड विस्तार किया गया। जिससे लोगों को धूप और बारिश से बचने की जगह मिली। एस्क्लेटर और लिफ्ट लगाए गए। प्लेटफार्म नंबर 2-3 को ऊंचा बनाया गया। उन्होंने कहा कि धनबाद स्टेशन मेट्रो पॉलिटन सिटी के स्टेशनों से भी अच्छा है। इसके लिए डीआरएम और रेलवे बधाई के पात्र हैं। विधायक राज सिन्हा ने एप्रोच रोड के निर्माण के लिए रेलवे को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जब कोई परिवर्तन होता है तो आम लोगों को इसका फायदा मिलता है। दक्षिणी छोर पर सड़क और अंडरपास बनने के बाद झरिया, कतरास, केंदुआ, करकेंद, सिंदरी, मनईटांड़, पुराना बाजार, गांधी नगर और बरमसिया के लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। उन्होंने रेलवे के पूर्व के तेल डिपो के ज़मीन पर पार्क जैसी सुविधाओं के निर्माण की सलाह दी । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक व ऑपरेशन आशीष कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक व इंफ्रा अशोक कुमार महथा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार पांडेय, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी जे. पी. सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर /सामान्य दिनेश शाह ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर लखन लाल मीणा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *