बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। कोयला तस्करी मामले में आखिरकार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर ईडी दफ्तर पहुंची हैं। सोमवार दोपहर बाद वह सॉल्ट लेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश हुईं। ईडी ने मेनका से पूछताछ शुरू कर दी है।
इससे पहले मेनका ने दावा किया था कि उन्हें रविवार रात करीब 12:30 बजे तलब किया गया था। सी तरह अभिषेक की भाभी रविवार रात 12:30 बजे से पहले वकील सौमेन मोहंती के साथ ईडी कार्यालय गई थी।
इस सिलसिले में मेनका ने एक टीवी चैनल पर कहा, ”रात 12:30 बजे मुझे नोटिस भेजकर बुलाया गया था, इसलिए मैं आ गई।” लेकिन उस समय सीजीओ परिसर का मुख्य प्रवेश द्वार बंद था। उसके बाद मेनका ने ईडी कार्यालय के गेट पर सुरक्षा गार्ड से कहा कि वे इसलिए आए हैं क्योंकि उन्हें बुलाया गया था। यह सुनकर गार्ड ने गेट खोला। उसके बाद मेनका ईडी के ऑफिस चली गईं। बताया जा रहा है कि उस वक्त ऑफिस में ताला लगा हुआ था। कुछ देर इंतजार करने के बाद किसी ने कोई जवाब नहीं दिया तब वे वापस चले गए।
इसके बाद सोमवार सुबह ईडी अधिकारियों ने टाइपिंग एरर के लिए खेद जताया और बताया कि गलती से पीएम की जगह एएम टाइप हो गया था उन्हें दोपहर 12:30 बजे बुलाया गया था। इसके बाद उन्हें सोमवार सुबह नए सिरे से समन जारी किया गया जिसके बाद वह दोपहर के समय पहुंची हैं।