श्याम किशोर
गया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 19 से निवर्तमान पार्षद मुन्नी देवी ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ डीआरडीए कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत उनके समर्थकों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
वही इस मौके पर निवर्तमान पार्षद मुन्नी देवी ने कहा कि जिस तरह से मुझे दो बार वार्ड नंबर 19 के जनता का सहयोग मिला है ठीक उसी प्रकार इस बार भी मुझे उम्मीद है कि वार्ड 19 के जनता का सहयोग मिलेगा ।वहीं उन्होंने कहा कि अगर एक बार फिर जनता का सहयोग मिला तो मेरे द्वारा जो किए गए कार्य शेष रह गया है उसे पूर्ण करने का कोशिश करेंगे ।इस मौके पर पूर्व पार्षद मनोज कुमार ने बताया कि मुन्नी देवी दो बार जीत हासिल कर जनता का सेवा की है और क्षेत्र में विकास भी किया है। इस बार भी क्षेत्र के जनता से सहयोग करने का अपील किया है।