गया के अतरी पहुँचकर पीड़ित परिवार से मिले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

श्याम किशोर

गया : जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गुरुवार को जिले के अतरी विधानसभा के बेलारू गांव पहुंचे। बीते दिनों सरसू बालू घाट पर अपराधियों द्वारा विकास कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसके परिजनों से मिले।
पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मगध अपराध का यूनिवर्सिटी बन गया है, जिस तरह से इस गरीब परिवार के बच्चा को सरकार और माफियाओं के संरक्षण में दिन के उजाले में गोलियां का शिकार बनाया गया ये आक्रोश का विषय है।पप्पू यादव ने गया के वरीय पुलिस अधीक्षक से बात कर अविलंब अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की ।वही पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के रूप में एक लाख रुपया दिया।साथ ही बिहार सरकार से 20 लाख रुपया पीड़ित परिवार को मुआबजे के रूप में देने की मांग की है। पप्पू यादव ने कहा कि अब ये परिवार की लड़ाई मेरी है जो करना होगा करूंगा। वही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बांकेबाजार प्रखण्ड में भी बीते दिनों 7 दिनों से लापता 7 वर्षीय बच्ची का शव मिला है इससे महज ही अंदाजा लगा सकता है कि मगध में अपराध कितना बढ़ गया है। इसलिए कहा जा सकता है कि मगध अपराधियों का यूनिवर्सिटी बन गया है । गौरतलब है कि विकास कुमार की हत्या बालू का चालान काटने को लेकर की गई थी। अपराधी बैजू यादव द्वारा चालान की मांग अवैध तरीके से की जा रही थी ।विकास कुमार द्वारा चलान नही देने की बात कहा गया जिसको लेकर राजद नेता बैजू यादव ने गोली मारकर हत्या कर दिया ।वही आरोपी बैजू यादव का फोटो बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अलावे अत्तरी विधानसभा के विधायक अजय कुमार उर्फ रंजीत यादव के साथ रहे फोटो भी वायरल हो रहा है ।घटना के बाद आरोपी बैजू यादव फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पप्पू यादव ने बिहार सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से मांग किया है।

इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार कन्हैया,जिलाध्यक्ष बिनोद मरांडी, प्रेम यादव, अविनाश कुमार, मुकेश नारायण, मोनू कुमार, संतोष यादव के अलावे पार्टी के कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *