विजय शंकर
पटना । पटना नगर निगम चुनाव की उल्टी गिनती चल रही है और 28 दिसंबर को सुबह से ही मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मेयर प्रत्याशी श्रीमती माला सिन्हा को मजबूती के साथ समर्थन देने की घोषणा की और कायस्थ समाज के लोगों से अपील की वे जाति, धर्म, पार्टी आदि सभी बंधनों से ऊपर उठकर अपना एकमुश्त वोट मेयर प्रत्याशी माला सिन्हा को क्रमांक क्रम संख्या 15 पर अंकित टेबल लैंप छाप पर बटन दबाकर दे । इसकी घोषणा संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने की । उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों तक सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा ।
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद मेयर प्रत्याशी श्रीमती माला सिन्हा ने भी जीत की दावेदारी ठोकी और वादा किया कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतारूंगी और बचे जरुरी कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करूंगी । कर व्यवस्था को जनता के मनोनुकूल बनाउंगी । विकास कार्यों में कोई बंदरबांट नहीं होगा बल्कि बेहतर काम करके जनता को दिखाऊंगी। पटना की जनता को परेशानी ना हो ऐसी व्यवस्था प्रशासनिक कार्यों में करूंगी । संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय मंत्री मनहर कृष्णा अतुल, प्रचार प्रसार के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा,, उपाध्यक्ष श्रीमती माया श्रीवास्तव और पटना जिलाध्यक्ष अजित कुमार, सीतेश रमण मौजूद थे ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि इस बार के चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण मेयर और उप मेयर का चुनाव है, जो बदली नीतियों के बाद सीधे जनता द्वारा चुना जाना है । इस बदलाव के बाद जनता के हाथों में वह अधिकार मिल गया हैं जो पहले वार्ड पार्षदों के पास था । इस बार के चुनाव में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा काफी सक्रियता के साथ कायस्थ प्रत्याशियों को जिताने में लगी है और सक्रिय भूमिका निभा रही है । कई सर्वेक्षण विभिन्न स्तरों पर करवा चुकी है । मेयर प्रत्याशी के रूप में वार्ड नंबर 44 की वार्ड पार्षद रह चुकी श्रीमती माला सिन्हा, जो मेयर के पद पर लड़ रही हैं, को पूरे पटना के कायस्थ समाज के लोग सहृदयता के साथ पूरी मजबूती से समर्थन दे रहे हैं, वोट दे रहे हैं। खासकर कायस्थ समाज के युवा काफी आक्रामक रूप में श्रीमती माला सिन्हा को जिताने के लिए दिन रात लगे हैं। न सिर्फ कायस्थ समाज बल्कि पिछड़ी और अति पिछड़ा समाज के कई जातियों का वोट भी इन्हें मिल रहा है । क्योंकि अपने वार्ड पार्षद कार्यकाल में माला सिन्हा ने गरीबों के बीच बगैर भेदभाव के काम किया । कोरोना काल के दौरान चाहे गरीबों को राशन देने की बात हो या फिर दवा या अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात हो, श्रीमती माला सिन्हा ने सबके लिए बढ़-चढ़कर काम किया और यही कारण है सभी जाति, समाज का वोट मिल रहा है और लोग इस बार बदलाव के लिए माला सिन्हा को जिताने के लिए व्याकुल है । इनके कामों को देखते हुए श्रीमती माला सिन्हा को वार्ड पार्षद रहते उत्कृष्ट वार्ड पार्षद के खिताब से भी नवाजा गया और इनके द्वारा किए गए काम ही इनकी पहचान व इनकी जीत के कारण हैं ।
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कंठ, मुकेश कुमार, देवराज, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, संयुक्त महामंत्री श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, पटना सिविल कोर्ट के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा उर्फ पल्लू बाबू,सुनील कुमार श्रीवास्तव, अमरेश प्रसाद, श्रीमती सुषमा सिन्हा, आदित्य नारायण अम्बष्ठ , विश्वरूपम , संजय सहाय , अक्षत प्रियेश , अभिषेक आनंद , रवि कुमार, रितेश रंजन सिन्हा , मुकेश कुमार लाल , अभय कुमार , अमिताभ ऋतुराज , माला सिन्हा आदि मौजूद थे।