बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : उच्च एवं तकनीकि शिक्षा विभाग के सचिव राहुल पुरवार ने आज बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू), राजकीय पॉलिटेक्निक एवं श्रीश्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला कॉलेज का भ्रमण किया। भ्रमण के बाद श्री पुरवार ने कहा कि बीबीएमकेयू का नया कैपस बहुत सुंदर है। अगले एकेडमिक सेशन में यहां शिक्षण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा निरीक्षण के क्रम में कुछ समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है जिसका शीघ्र समाधान कर लिया जाएगा। साथ ही कहा कि एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के वर्तमान संरचना में कुछ समस्याएं हैं।

इसके लिए नया कैंपस बनाने पर विचार किया जाएगा। वहीं समस्याओं के समाधान के लिए भी निर्णय लिया जाएगा। बीबीएमकेयू के नए कैपस के भ्रमण से पूर्व श्री पुरवार ने बीबीएमकेयू के राजकीय पॉलिटेक्निक के सामने स्थित कार्यालय में उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कुछ विषयों पर चर्चा की। बीबीएमकेयू के नए कैंपस के निरीक्षण के दौरान यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सुखदेव भोई, धनबाद व गोविंदपुर के अंचल अधिकारी, डीएसडब्ल्यू डॉ. एसएस सिन्हा, डॉ. सुधिंता सिन्हा, डॉ. एके माजी, आरपी सिंह, एसके चोपड़ा, दिलीप गिरी, हिमांशु कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सेन तथा यूनिवर्सिटी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *