नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना । कानून एवं प्रक्रिया में सरकार द्वारा किए जा रहे संशोधन एवं बदलाव से उद्योग-व्यापार संचालन में जटिलता लगातार बढ़ती जा रही है। कानून की बारिकीयों को आसानी से नही समझा जा सकता है। इसके लिए अब विषय से संबंधित प्रोफेशनल की आवश्यकता अब जरूरी हो गयी। उद्योग-व्यापार के संचालन में अनेक तरह के स्टैच्यूटरी कम्पलाएन्स करनी पड़ती। त्रुटि होने पर अनेक तरह के दण्ड का प्रावधान है। कहीं-कहीं त्रुटि या भूल को भी क्रीमिनल ऑफेन्स की तरह दण्ड का प्रावधान किया गया है, जो उचित नही है। लेकिन कानूनी प्रावधान का अनुपालन जरूरी है। इसमें टाल-मटोल या विलम्ब नही किया जाना चाहिए। उक्त बातें बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने कम्पनी सेक्रेट्री कुन्दन कुमार के नये कार्यालय परिसर कुन्दन एण्ड एसोसिएट्स का उदघाटन करते हुए कही। उन्होंने शिवपुरी स्थित नये कार्यालय परिसर का उद्घाटन करते हुए कहा कि श्री कुन्दन कुमार कम्पनी सेक्रेट्री के साथ-साथ वित्त विषय में एमबीए हैं साथ ही एलएलबी हैं, इससे बड़ी बात working practitioner भी हैं जिसका लाभ हमारे सदस्यों सहित उद्योग-व्यवसाय से जुड़े उद्यमी-व्यवसायियों को मिलेगा।
श्री कुन्दन कुमार ने इस अवसर पर अपनी बातों को रखते हुए उद्यमियों-व्यापारियों को सुझाव दिया कि वैधानिक प्रावधानों का अनुपालन सही एवं समय पर होनी चाहिए। इसके लिए उद्यमियों-व्यापारियों को प्रोफेशनल की सेवा लेनी चाहिए ताकि भविष्य की परेशानियों से सुरक्षित रहे।