सुबोध,
किशनगंज ।बिहार के किशनगंज में पुलिस विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर हाईवे की सड़को पर अवैध वसूली करने वाले शातिर अपराधी गिरफ्तार हुआ।
मामले में अधीक्षक पुलिस डॉ. इनामुलहक मेगनू ने प्रेस वार्ता कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त के काले कारनामें में अवैध वसूली का पर्दाफाश हुआ है। उक्त ओडियो क्लिप के सत्यापन के क्रम में तथाकथित इन्ट्रीमाफिया का नाम राकेश कुमार चौधरी उम्र करीब 37 वर्ष साकिन सदर थाना क्षेत्र लोहारपट्टी के फारूक आलम साकिन कोचाधामन थाना क्षेत्र के निवासी सेअवैध बसूली के मामले सत्यापित होने बाद उसके आवास पर छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया है और न्याययिक हिरासत में अग्रसारित किया जा रहा है।एसपी ने कहा कि जिस पुलिस अधिकारी राकेश कुमार के नाम पर अवैध वसूली किया करता था , वह अधिकारी का कोचाधामन थाना में पदस्थापन भी नही है।इस घटना के उद्भेदन के बाद पुलिस अधीक्षक ने आमलोगों से अपील कर कहा कि ऐसे अवैध वसूली करने वाले जहा मिले उसके झांसे में न फंसे ,तुरंत पड़ताल करें तथा पुलिस को सूचना दें।
