विजय शंकर
पटना । अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से कल पुलवामा हमले की याद में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति पटना ने जी पी ओ गोलंबर से मोमबत्ती मार्च निकाला जो बुद्ध स्मारक पार्क पंहुच कर सम्पन्न हुआ । बुद्ध स्मारक पार्क के पास भारतीयों जवानों एव आंदोलनरत शहीद किसानों के प्रति दो मिनट का मौन रख कर शोक व्यक्त किया गया । मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून लाकर किसानों के भविष्य के साथ खेलवाड़ कर रही है तथा दो कॉरपोरेट घरानों को खुश करने के लिए यह कानून लायी है । दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में पटना सहित पूरे बिहार में भी आंदोलन जारी रहेगा ।
कार्यक्रम में किसान नेता राजेन्द्र पटेल, रामाधार सिंह, कुशवाहा नंदन, ऋषि आनंद, मणिकांत पाठक के अलावा सीपीआई के विजय मिश्रा, सीपीएम के मनोज कुमार चंद्रवंशी, ट्रेड यूनियन के अरुण मिश्रा, रामलाला सिंह एवम् उमेश सिंह, भाकपा माले नेता के डी यादव, गजनफर नवाब सहित अन्य मौजूद थे।