विजय शंकर

पटना : समाजसेवी सीतेश रमन की माता 95 वर्षीय लक्ष्मी देवी का आज निधन हो गया। अपने पीछे वह भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं । स्वर्गीय लक्ष्मी देवी एक धर्म परायण महिला थी और उनके पति व समाजसेवी सीतेश रमन के पिता स्वर्गीय सत्यनारायण प्रसाद कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट में रजिस्टार के प्रशासनिक पद पर थे। स्व  लक्ष्मी देवी चार पुत्रों और पांच बहूओं तथा दो बेटियों समेत भरा  पूरा परिवार छोड़ गयी हैं ।

समाजसेवी सीतेश रमन उनके सबसे छोटे पुत्र हैं जिनकी पत्नी पूर्व वार्ड पार्षद व नगर निगम चेयरमैन की प्रत्याशी  माला सिन्हा भी सामाजिक कार्य में हमेशा लगी रहती है । हाल ही में चित्रांश परिवार, हनुमान नगर की ओर से समाजसेवी सीतेश रमण ने एक महाभोज दिया था जिसमें पटना और आसपास के क्षेत्र तथा अन्य जिलों के भी चित्रगुप्त पूजा समितियां के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए थे जिन्हें महाभोज कराने के साथ साथ मोमेंटो व दुपट्टा देकर सम्मानित भी किया गया था।

समाजसेवी सीतेश रमन की माता 95 वर्षीय लक्ष्मी देवी के निधन पर चित्रगुप्त पूजा समिति, चित्रगुप्त नगर के पंकज करपटने व   सदस्यो ने सीतेश रमण की माँ व पूर्व पार्षद व भाजपा नेत्री माला सिन्हा की सासु माॅ को विनम्र श्रद्धांजलि दी है । इसके अतिरिक्त उनके करीबी व शुभचिंतकों की ओर से लगातार संवेदना जताई जा रही है जिसमें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा व वरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनहर कृष्ण अतुल, प्रदेश महासचिव राकेश कुमार सिन्हा, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिषेक आनंद , भाजपा नेता सतीश कुमार श्रीवास्तव, शैलेश कुमार सिन्हा,  राजेश रंजन, संजय सहाय, त्रिपुरारी शरण, राजेश कुमार कांत, मृत्युंजय प्रसाद सिन्हा,  मुरारी कुमार सिंहा, अरविंद श्रीवास्तव, नवीन कुमार सिन्हा, एसके वर्मा, वरुण कर्ण , सुंदरम सिहा,  विनय कुमार,  संजीव सिन्हा आदि शुभचिंतकों में शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *