मुम्बई के लिए तिलक वर्मा ने 34 गेंद पर छह छक्के और दो चौके की मदद से सर्वाधिक 64 रन बनाए
नेशनल ब्यूरो
हैदराबाद : हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 8वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित लक्ष्य से पीछे रह गयी और 31 रनों के अंतर से हार झेलनी पड़ गयी । पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के सामने 278 रनों का लक्ष्य रखा। हैदराबाद का विशाल 278 रनों का लक्ष्य पाना मुश्किल रहा और इस विशाल लक्ष्य के जवाब में मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर मात्र 246 रन ही बना पाई ।
हेड ने 24 गेंद पर तीन सिक्स और 9 चौके की मदद से 62 रन बनाए। वहीं शर्मा ने 23 गेंद पर तीन चौके और सात सिक्स की मदद से 63 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा विकेट कीपर हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद पर चार चौके और सात सिक्स की मदद से नाबाद 80 रन बनाए। वहीं एडेन मार्करम ने 28 गेंद पर दो चौके और एक सिक्स की मदद से नाबाद 42 रन का योगदान दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या, गेराल्ड कोएत्जी और पीयूष चावला ने एक – एक विकेट झटके।
मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाए। वर्मा ने अर्धशतक लगाते हुए 34 गेंद पर छह सिक्स और दो चौके की मदद से 64 रन बनाए । वर्मा के अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने 20 गेंद पर 24 और टिम डेविड ने 22 गेंद पर 42 रनों की पारी नाबाद खेली। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाये। इनके अलावा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 13 गेंद पर चार सिक्स और तीन चौके की मदद से 34, नमन धीर ने 14 गेंद पर 30 और रोहित शर्मा ने 12 गेंद पर 26 रनों का योगदान दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादट ने दो, वहीं शाहबाज अहमद ने एक विकेट लिया। इससे पहले हैदराबाद ने ट्रेवीस हेड, हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 277 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा दिया . उसने 31 रनों से जीत दर्ज की. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उसने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 277 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 246 रन ही बना सकी.