तरक्की देख भी किसानों को गुमराह कर रहे तथाकथित रहनुमा

विजय शंकर 

पटना,। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि 2019-20 का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट किसानों के नाम पर घड़ियालू आंसू बहाने वाले विपक्ष को आईना दिखाने वाला है। श्री पांडेय ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान यह बताता है कि किस तरह से राज्य के किसान सुदृढ़ हो रहे हैं और उनका आर्थिक विकास भी किस गति से हो रहा है। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कृषि और उससे जुड़े क्षेत्र की 18.07 फीसदी भागीदारी राज्य में हरित क्रांति का संकेत दे रहा है। केंद्र और राज्य सरकार के अपेक्षित सहयोग से न सिर्फ खेती का दायरा बढ़ रहा है, बल्कि किसान स्वावलंबी बन आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ा रहा है।
श्री पांडेय ने कहा कि सूबे में जहां दोनों मौसम में किसानों के फसल लहलहाते रहते हंै, वहीं कृषि आधारित उद्योगों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। श्री पांडेय ने कहा कि कृषि क्षेत्र में बेहतरी के पीछे सिंचाई की उत्तम व्यवस्था, प्र्याप्त और उचित मूल्य पर खाध और बीज उपलब्ध होना, किसानांे के लिए उपलब्ध सुलभ बाजार सहित केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली अनुदान और योजनाएं शामिल हैं। बावजूद विपक्ष किसानों और आमजनों को बरगलाने से गुरेज नहीं कर रहा है। बिहार में विपक्ष का काम भोली-भाली जनता को हमेशा भ्रम में रखना है। विपक्ष में शामिल सभी घटक दल एकसूत्री कार्यक्रम के तहत काम कर रहे हैं, वह है केंद्र और राज्य सरकार को बदनाम कर अपनी राजनीति चमकाना। महागठबंधन में शामिल दल और नेता मुद्दाविहीन ही नहीं, मौकापरस्ती भी हैं, जो सिर्फ और सिर्फ किसी सियासी अवसर की तालाश में रहते हैं।
श्री पांडेय ने कहा कि दिल्ली किसान आंदोलन के नाम पर बिहार के किसानों को बरगलाने वाले किसानों के तथाकथित हितैषी किसानों की तरक्की देख भी किसानों को गुमराह करने के लिए कोई कोर-कसर छोड़ने को तैयार नहीं हैं। किसानों की समस्या और कृषि कानून के विरोध में कोई पद यात्रा कर रहा है, तो कोई धरना-प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार कर रहा है। किसानों के नाम पर ऐसे कार्यक्रम भी लगातार हो रहे हैं, लेकिन इसमें किसानों का साथ कम उनके तथाकथित रहनुमाओं की भीड़ ज्यादा रहती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *