रांची । 14 वे वित्त आयोग द्वारा प्रदत्त राशि में झारखण्ड प्रदेश के विभिन्न जिलों में सौर ऊर्जा आधारित जला पूर्ति योजनाओं में भारी गड़बड़ी हुई है, इस बात का खुलासा झारखण्ड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की पंचायती राज शाखा ने किया है । विभाग के पत्र संख्या 14/2020-398 को देखा जाय तो प्राक्कलित राशि से अधिक का भुगतान वेंडर को किया गया है, योजना में लगायी गयी सामग्री भी गुणवत्ता पूर्ण नही है, न इसकी जांच किसी अभियंता से करायी गई है । इस सम्बंध में जरूरी कागजातों को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्गत नही किया गया है ।
इस सम्बन्ध में राज्य के ग्रामीण विकास विभाग ने सौर ऊर्जा आधारित जलापूर्ति में लगी राशि को मुखिया, पंचायत सचिव ,प्रखंड विकास पदाधिकारी से अधिक भुगतान की गई राशि की वसूली करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाई करने हेतु सरकार को पत्र लिखा है ।