सुबोध,
किशनगंज 12 अप्रैल । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश के आलोक में डीआरडीए द्वारा स्वीप अभियान में मतदाताओं को स्वच्छता कर्मियों ने जागरूक किया। जिसमें मुख्यमंत्री लोहिया स्वच्छ अभियान जिले में जगह -जगह चलाया गया। जिसमें ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के कुकुरबाघी पंचायत, टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के हवाकोल, कोचाधामन प्रखंड के विशनपुर पंचायत एवं पोठिया प्रखंड के नोक्कट्टा पंचायत में स्वच्छ कर्मियों ने घर -घर जाकर स्वच्छता अभियान के तहत जागरूक किया गया।साथ ही साथ आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए इन क्षेत्रों में घर के एक-एक सदस्यों मतदान कराएं जाने की अपील किया गया । मतदाताओं को मतदान के महत्व से भी अवगत कराया गया। मतदाताओं ने मतदान के लिए शपथ भी ली।