चित्रांश समाज रविशंकर प्रसाद को जिताने के लिए संकल्पित: विजय कुमार
विजय शंकर
पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना पूर्वी के निवर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने अपना पूरा सहयोग और समर्थन दिया है । साथ ही महासभा ने कायस्थ समाज के लोगों से उन्हें वोट देकर जिताने की भी अपील की है । आज निवर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। साथ ही अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल भी उनसे मिलकर उन्हें जीत की शुभकामना दी । कायस्थ महासभा के कई नेता, कार्यकर्ता उनके नामांकन जुलूस में भी मौजूद रहे ।
यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार उर्फ विजय लाला, बिहार के प्रभारी और वरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनहर कृष्णा अतुल व प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में चित्रांश शुक्रवार की सुबह सांसद रवि शंकर के घर गए और माला पहनाकर उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर आभकाम के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि वर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद को कायस्थ परिवारों का पूरा समर्थन मिल रहा है और कायस्थ समाज उनको पक्की जीत दिलाने की दिशा में लगा हुआ है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रतिनिधियों में केंद्रीय पदाधिकारी अमरेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, अमरेश कुमार सिन्हा, प्रदेश महिला अध्यक्ष सुषमा सिन्हा, माला सिन्हा, युवा अध्यक्ष अभिषेक आनंद उर्फ गोलू , कमल नयन श्रीवास्तव, अरुण माइकल समेत दो दर्जन से अधिक लोग उनके नॉमिनेशन जुलूस में शामिल हुए।