Yogesh suryawanshi 17 मई, शुक्रवार
सिवनी- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 6
जून दिन गुरूवार को शनि जंयती के शुभ अवसर पर शनि मंदिर (रेलवे कॉसिग के पास छिंदवाडा मार्ग पर स्थित) सिवनी में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें प्रातः 6 बजे सहस्त्र धारा तेल अभिषेक, प्रातः 8.00 बजे शनि आरती, प्रातः 9.00 बजे मंत्रोपचार के साथ जाप एवं पाठ तदुपंरात दोपहर 2.00 बजे वैदिक मंत्रो के साथ हवन-पूजन किया जाना है। शाम 6.00 बजे से महा आरती एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
शाम 7.00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन है तथा इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायको द्वारा शनि जागरण आरकेट्रा होना आयोजित है। अतः सभी धर्मप्रेमी बंधुओ से शनि मंदिर समिति ने द्वारा अपील है कि इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सम्लित होकर पुण्य लाभ अर्जित करे।