Vijay shankar
पटना; पटना उच्च न्यायालय की जानी मानी महिला अधिवक्ता तथा एडवोकेट्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष श्रीमती छाया मिश्र ने आज पूर्व केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद को पटना साहेब से पुन लोक सभा सदस्य निर्वाचित होने पर बधाई दी।
श्रीमती छाया मिश्र ने श्री प्रसाद को उनके आवास पर जाकर शुभ कामनाएं दी और उनके द्वारा कानून मंत्री के रूप में पटना उच्च न्यायालय और निचली अदालतों में सुविधाओं के विस्तार के लिए आभार व्यक्त किया तथा आशा जाहिर की कि और भी सुविधा आगे भी मिलेगी।
श्री रवि शंकर प्रसाद भी उसी एडविकेट्स एसोसिएशन के सदस्य रह चुके है, जिसकी उपाध्यक्ष श्रीमती छाया मिश्र हैं।
भारत के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद भी एडवोकेट्स एसोसिएशन के पहले अध्यक्ष रहे हैं।