सफाई अभियान
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सीलादेही एवं बम्हनी श्रमदान के माध्यम से की गई साफ- सफाई
Yogesh suryawanshi 12 जून,बुधवार
सिवनी/सीलादेही/बम्हनी : जिले के सिवनी जनपद के ग्राम पंचायत सीलादेही एवं बम्हनी में जल गंगा संवन्वर्धन अभियान में ग्राम पंचायत के योगेश सनोडिया, सचिव राहुल यादव, पंच ललिता बट्टी, एवं बम्हनी ग्राम पंचायत के सरपंच शिवकरन डहेरिया,सचिव छतरसिंह सनोडिया, सहितअन्य ग्रामीण की उपस्थिति में ग्राम सीलादेही में वैष्णव देवी मंदिर प्रांगण एवं बम्हनी में सफ़ाई कार्य कर श्रम दान कर ग्रामीणों को सफाई व जल की उपयोगिता के प्रति जागरूक किया गया।